
दुष्कर्म के वीडियों को वायरल करने वाला 18 वर्षीय बालक गिरफ्तार
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES NOVEMBER 01, 2020। थाना खातौली पुलिस ने महिला के वीडियों को ऐडिट कर वायरल करने वाले मुख्य अभियुक्त अनिल को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण श्री शरद चौधरी ने बताया पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की पवन मीणा द्वारा मेरे साथ बलात्कार कर वीडियों वायरल कर दिया जिस पर मामले में गठित टीम ने अभियुक्त पवन पुत्र बद्रीलाल जाति मीणा उम्र 30 साल को गांव बांगरोद से गिरफतार किया कर लिया गया।
सायबर सेल व थाना खातौली पुलिस द्वारा महिला के वीडियों वायरल करने के मामले में कार्यवाही करते हुऐ महिला के वीडियों को ऐडिट कर वायरल करने वाले मुख्य अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र दौलतराम जाति माली उम्र 18 साल निवासी बांगरोद थाना खातौली जिला कोटा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफतार किये गये अभियुक्त पवन पुत्र बद्रीलाल जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी बांगरोद थाना खातौली जिला कोटा से पूछताछ की गई तो अभियुक्त पवन ने विडियों के वायरल संबधी जानकारी कोटा में रहने वाले अनिल को दी थी कि इस पर अनिल कुमार पुत्र दौलतराम जाति माली उम्र 18 साल निवासी बांगरोद थाना खातौली को सायबर सेल टीम/जिला विषेष टीम द्वारा कोटा से राउण्डप किया गया। विडियों वायरल के मामले में पुछताछ की गई तो अनिल ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त पवन ने मुझे यह विडियों भेजा था ओर कहा था की इस विडियों में गाना ऐडिट कर इस विडियों करे व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दे जिस पर मेंने उक्त विडियों को ऐडिट कर व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल किया था। जिस पर अभ्यिुक्त अनिल द्वारा विडियों को वायरल करने के मामले में गिरफतार किया गया है।