KOTATIMES JULY 20, 2020। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरा गाॅव में रविवार देर रात को अज्ञात बदमाशो ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। जिसका खुलासा करते हुए कोटा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सोमवार सुबह युवक का शव खेत मे सुनसान इलाके में पड़ा हुआ मिला था। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियो ने मौके पर पहुचकर देखा तो युवक का खून से सना शव बरामद हुआ। मौके से हत्या से जुड़े तथ्य जुटाए गए देर रात को अर्जुनपुरा गाव में एक खेत के अंदर सुनसान इलाके में एक युवक का शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर मौके पर पहुचकर देखा तो युवक का खून से सना शव बरामद हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधिक्षत प्रवीण जैन, थाना अधिकारी महेंद्र मीणा सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुचे। हत्या की जांच को लेकर एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए डॉग स्क्वार्ड टीम की मदद ली गई।
ग्रामीणों से पूछताछ की गई
मृतक युवक की पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर फ़ोटो डाला गया। मृतक युवक की पहचान उसके भाई ने सहरावदा गाँव निवासी रमेश बैरवा पुत्र बाबूलाल बैरवा के रूप में की गई।
मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो सामने आया कि मृतक युवक के पिता बाबूलाल बैरवा की तबियत खराब होने से उनका उपचार पिछले कई दिनों से एमबीएस अस्पताल में चल रहा था। म्रतक युवक रमेश उसकी मां के साथ अस्पताल में रहकर पिता का उपचार करवा रहा था।
शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि अनुसंधान के दौरान सामने आया कि मृतक युवक को अंतिम बार एमबीएस अस्पताल के पास शराब के ठेके के पास देखा गया था। जिसके साथ चार लड़के आटो में बैठकर शराब पी रहे थे। इस जानकारी पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी महावीर सिंह, रघुवीर उर्फ गोलू, रोहित चोबदार, नरेश मेघवाल शराब पी रहे थे, जिनके साथ रमेश भी शामिल हो गया।
शराब पीते हुए यह लोग अर्जुनपुरा की तरफ पहुंच गए।जहां पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर आरोपियों ने रमेश पर चाकू से हमला कर दिया तथा उसको सुनसान इलाके में फेंक कर चले गए। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]