...

स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, युवतियां और ग्राहक गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES November 13, 2020। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में स्पा के नाम पर चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच युवतियों तथा एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है।

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

इन युवतियों में 1 लड़की कोटा की तथा शेष अलग-अलग राज्यों से है जो पिछले लंबे समय से कोटा में जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी।पुलिस उप अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि प्रशिक्षु आरपीएस शंकर लाल मीणा को सूचना मिली कि कोचिंग एरिये में नितेश नाम के युवक ने केंडल लाइट के नाम से स्पा संचालित कर रखा है। जहां जिस्मफरोशी का काम चल रहा है।

लूटपाट के इरादे से अज्ञात लोगो द्वारा मारपीट की घटना से महिला की मृत्यु

सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बोगस ग्राहक को स्पा पर भेजकर मामले का सत्यापन करवाया। जिसके बाद पुलिस ने स्पा पर छापा मारकर मौके से पूजा विश्वास उर्फ तनिष, कुमारी दुर्गा कश्यप उर्फ मुस्कान, साइनी शाह उर्फ प्रिया, मुन्ना तबंग उर्फ मोना, सुनीता सिंह और प्रीति व ग्राहक नवजीत जैन को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई इन लड़कियों में एक कोटा तथा शेष अन्य राज्यो जिनमे एक वेस्ट बेंगलोर, बिहार, उत्तरप्रदेश व एक लड़की वेदही की है और ग्राहक गुलाबबाड़ी निवासी नवजीत है। स्पा से गिरफ्तार लडकिया पिछले लंबे समय से कोटा में रहकर अलग अलग स्पा पर काम कर रही थी। जिन्होंने विज्ञान नगर में किराए से कमरा ले रखा है। इनके पास से पैसे भी बरामद किए गए है जो यह ग्राहकों से लेती थी। नीतेश ने 2 माह पहले लेंडमार्क सिटी में स्पा संचालित किया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

कैमरे में कैद हुई महिला चोर की चोरी, करीबन 20 ग्राम की सोने की चैन की पार