KOTATIMES December 14, 2020। कोटा यूनिवर्सिटी(kota university) के सामने अपार्टमेंट शुभ अटलांटिस के निवासी अनिल जांगिड ने जानकारी देते हुए बताया की दी की देर रात्रि में वो अपने फ्लेट पर परिवार के सदस्यों के साथ सोने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय हितेश मीणा के ऊपर के फ्लैट से तेज-तेज आवाज आने लगी तो इस पर अनिल जांगिड़ ने हितेश मीणा को कहा कि आपके यहाॅ से बहुत अवाजे आती है। रात में सोने का समय है। पहले भी कई बार बोला गया है आपको कि आप के यहाँ से आवाज़ खूब आती है तो इतनी सी बात पर आग बबूला होते हुए हितेश मीणा नीचे आकर अनिल ऊपर पिस्टल तान कर जान से मारने की कहा अनिल की पत्नी हितेश मीना को रोकने जाती है तो हितेश महिला के साथ धक्का मुक्की करता है ।
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
अनिल जांगिड़ ने थाना आर के पुरम में मामला दर्ज करवाया। वही यह पुरा मामला सीसीटीवी मे कैद हो चुका है। अनिल की पत्नी ओर पास की एक महिला के साथ भी हितेश मीणा ने बंदूक तानी इससे आस पास के लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है।