KOTATIMES JULY 16,2020। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में गुरुवार सुबह एक युवक ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नही मिलने से मौत के स्पष्ट कारणों का पता नही चल पाया है।
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी के मकान नंबर 2-जे में रहने वाले युवक पीयूष कुमार (18) पुत्र विन्यराज रेगर ने देर रात को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। परिजन रात्रि को युवक के कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तुरंत युवक को फांसी के फंदे से उतारकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी शिफ्ट करवाया जहां शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चला है। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले ही उसका 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था। जिसमें कम नंबर आने से युवक मानसिक परेशानी में चल रहा था। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
Read More:
डकनिया स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] KOTATIMES JULY 18, 2020। अनंतपुरा थाना क्षेत्र के डकनिया स्टेशन के पास देर रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शनिवार सुबह मृतक युवक के परिजनों के आने के बाद एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। अनंतपुरा थाना एएसआई अवधेश सिंह ने बताया कि डकनिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने जाब्ते के मौके पर पहुंचे जहां युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE. आसपास तलाश करने पर मृतक युवक की पहचान मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला गांव तानपुरा निवासी मनोज रावत 23 पुत्र दयाराम रावत हाएल निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक युवक उसके बड़े भाई सुनील रावत के साथ रोड नंबर 5 स्थित सेवन स्टार सुपारी फैक्ट्री में कार्य करता था। देर शाम को सिर में दर्द होने की बात कह कर काम से जल्दी घर की ओर लौट रहा था। जहां रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। जहां आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। Read More: बीच बचाव करने आए युवक पर चाकू से हमला धोखाधड़ी के आरोप में जीजा साला गिरफ्तार महिला की नृशंस हत्या का खुलासा, बेटी का पूर्व प्रेमी निकला हत्यारा घर में घुसकर युवक से की मारपीट 540 ग्राम अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार भीमगंजमण्डी क्षेत्र के अजय आहूजा पार्क में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव फंदा लगाकर स्टूडेंट ने किया सुसाइड […]