...

घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, 1 साल पहले तेजादशमी पर ही पत्नी की हुई थी मृत्यु 

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 29, 2020। नयापुरा थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में कमरे में पड़ा मिला। जिसके गले में फांसी का निशान पाया गया। शनिवार सुबह नयापुरा थाना पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

नयापुरा थाना एसआई रामदयाल ने बताया कि वीरेंद्र सिंह (32) पुत्र बालसिंह निवासी खंड गावडी सिविल की मौत हो गई है। घटना की जानकारी परिजनों को लगने पर वह युवक को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। नयापुरा थाना पुलिस को जानकारी लगने के बाद मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। यहां सुबह होने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

कोटा में आज रात्री 8 बजे से 6 सितम्बर रात्री 12 तक वापस लगा लॉकडाउन

पीड़ित परिजनों का कहना है कि वीरेंद्र मार्केटिंग का काम करता था। एक साल पहले तेजादशमी के दिन उसकी पत्नी का देहांत हुआ था। जिसके बाद से वीरेंद्र के साथ उसके पिता रह रहे थे। शाम को पिता बाप सिंह किसी काम को लेकर घर के बाहर गए हुए थे और जब घर पर पहुंचे तो वीरेंद्र का शव पलंग पर पड़ा हुआ मिला। जहां कमरे में फांसी संबंधित किसी भी प्रकार की कोई चीज नहीं थी, उसके गले पर फांसी का निशान था। परिजनों का कहना है कि वीरेंद्र सुसाइड नहीं कर सकता यदि वह ऐसा करता तो कमरे में फांसी का फंदा लगा हुआ होता जबकि उसका शव बेड पर पड़ा हुआ था। नयापुरा एसआई रामदयाल ने बताया कि युवक की मृत्यु के स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगी फिलहाल पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

 
मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत
बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के गुडली रेलवे फाटक के पास शनिवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं होने के कारण शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। के. पाटन थाना एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि सुबह गुडली फाटक अपर रेलवे लाइन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। जिस पर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का शत विक्षत शव रेलवे ट्रेक के पास पड़ा हुआ था। जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष, रंग गेहुआ, लंबाई 5 फुट 8 इंच, मध्यम प्रकार का शरीर, दाहिने हाथ पर ओम गुदा हुआ है। जिसकी शर्ट पर इंदिरा मार्केट टेलर बूंदी का लेबल लगा हुआ है। काली नीली चौकड़ी की शर्ट व लाल कलर की बनियान तथा हरा हरा कलर की कैपरी पहन रखी है। मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर किसी प्रकार की शिनाख्त नहीं होने से शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

0 Comments

2:41-k
जेईई मेन सितंबर 2020 : कोटा में पहले दिन बीआर्क की परीक्षा में 421 में से 180 अनुपस्थित रहे - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] KOTATIMES SEPTEMBER 1, 2020। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स सितंबर 2020 की शुरुआत मंगलवार से हो गई। कोविड-19 की एसओपी के तहत पहले दिन दो सत्रों में बीआर्क, बी-प्लानिंग की परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 12 हजार 158 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE. कोटा में एक परीक्षा केन्द्र रानपुुर स्थित शिव ज्योति स्कूल में यह परीक्षा हुई, जिसमें  421 में से 180 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। सुबह की शिफ्ट में 242 में से 145 तथा शाम की शिफ्ट में 179 में से 96 विद्यार्थी उपस्थित रहे। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि जेईई मेन्स सितंबर 2020 के तहत अब बुधवार से बीई, बीटेक के लिए परीक्षाएं होंगी जोकि 6 सितंबर तक सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य देश के 224 शहरों में 660 परीक्षा केन्द्रों एवं विदेशों के आठ शहरों में भी आयोजित होगी। इस परीक्षा में 8 लाख 41 हजार 188 विद्यार्थी शामिल होंगे। शहर के कई क्षेत्रों में 2 सितम्बर को जलापूर्ति बाधित रहेगी राजस्थान में 9 शहरों कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर में 19 परीक्षा केन्द्रों पर 45 हजार 227 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कोटा में यह परीक्षा एनटीए द्वारा निर्धारित दो परीक्षा केन्द्र रानपुर स्थित शिव ज्योति स्कूल एवं अनंतपुरा स्थित ओम कोठारी कॉलेज में होगी। ग्राफिक की दुकान पर आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक आहूजा ने बताया कि परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री एवं मैथेमेटिक्स से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे।  प्रत्येक विषय के 25 प्रश्नो में 20 प्रश्न बहुविकल्पी एवं 5 प्रश्न न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 4 अंक एवं गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा लेकिन, न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड तीनों विषयों के कुल 15 प्रश्नों में ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं होगा। इस प्रकार कुल 75 प्रश्न 300 अंकों के पूछे जाएंगे।  बार कोर्ड से लैब आवंटित की गई:-आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिंग कर प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की गई, साथ ही विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया गया, जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य था। लॉकडाउन के आदेश के उल्लघंन के मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत खिलाफ मामला दर्ज विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना था। विद्यार्थी को स्वयं के साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनेटाइजर व पानी की बोतल साथ में लाने थी। विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं थी। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं दी गई। Read More: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करके कोरोना वार्ड में पहुंचे कांग्रेसजन, प्राचार्य ने अस्पताल अधीक्षक से मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट   देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया, पिछले कई दिनों से थे कोमा में   प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, निर्माणाधीन मकान में खिड़की निकालने के मामले को लेकर हुआ था विवाद   कोटा शहर में प्लाज्मा डोनेशन से लोगों के जीवन को बचाने का पुनीत कार्य प्रगति पर   घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला… […]

-k
लॉकडाउन के आदेश के उल्लघंन के मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत खिलाफ मामला दर्ज - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] Read More: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करके कोरोना वार्ड में पहुंचे कांग्रेसजन, प्राचार्य ने अस्पताल अधीक्षक से मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट   देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया, पिछले कई दिनों से थे कोमा में   प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, निर्माणाधीन मकान में खिड़की निकालने के मामले को लेकर हुआ था विवाद   कोटा शहर में प्लाज्मा डोनेशन से लोगों के जीवन को बचाने का पुनीत कार्य प्रगति पर   घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला… […]

-k
कोटा शहर में प्लाज्मा डोनेशन से लोगों के जीवन को बचाने का पुनीत कार्य प्रगति पर - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] में व्यवस्थाओं को सम्भाला।     Read More: घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला…   कोटा में आज रात्री 8 बजे से 6 सितम्बर […]

मकान निर्माण के दौरान आपसी विवाद में एक की मौत, निर्माणाधीन मकान में खिड़की निकालने के मामले को ले

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] को सुपुर्द कर दिया गया है।  Read More: घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला…   कोटा में आज रात्री 8 बजे से 6 सितम्बर […]

Leave a Comment

Post Comment