
चोरों के हौंसले इतने बुलन्द हो गये है कि चलते – फिरते ही चोरी करने लगे है
Kotatimes
Updated 4 years ago

कैथूनीपोल थाना इलाके के फर्नीचर मार्केट में फिर हुई चोरी की घटना पिछले साल भी इसी दिनों चोरो ने हाईवेयर के पास कपड़े की दुकान पर से दो बार चोरी की थी लेकिन सीसीटीवी कैमरे में केद होने चोरी की विडियो पुलिस थाने में देने के बाद भी आज तक चोर नहीं पकड़े गये।
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
अब फिर चोरो के हौंसले बढ़े। इस बार चोरों ने अपना चोरी करने का तरीका बदला पहले चोर पैदल चोरी करते थे अब टू-व्हीलर पर चोरी कर रहे है कल रात एक व्यक्ति लालबुर्ज स्थित हार्डवेयर की दुकान से सामान ले रहा था जिसका नाम सुरेश है खाईपाड़ा में किराने की दुकान है वो दुकान के लिए धागें का बेग लेकर स्कूटी पर आ और स्कूटी पर ही माल को रख कर हार्डवेयर से सामान खरीदने के लिए चला गया पीछे से दो व्यक्ति टू-व्हीलर पर कल शाम 7.32 बजे पर आये ओर स्कूटी पर रखा सामान उठा ले गये। इसको ले जाते हुए चोरी सीसीटीवी में कैद हुए दोनों व्यक्ति साफ नजर आ रहे है यह घटना इतनी जल्दी घटी की जिस व्यक्ति का सामान था उसको भी बाद में मालून हुआ की उसका सामान चोरी हो गया है उससे पूछने पर पता चला कि उसमे धागे (गिट्ठे) थे जो लगभग 2800 रूपये का माल था। उसको चोर ले उड़े।
चोरों ने चोरी इतनी सफाई से की कि किसी को इनकी भनक भी नहीं लगने दी और काम का अन्जाम देते हुए बड़ी सफाई से चोरी कर ले गये इससे चोरों की दिल में अब लगता है खौफ भी नहीं रहा।