...

सूने मकान में घुसे चोर, जेवर व नगदी चुराकर ले गए

Kotatimes

Updated 5 years ago

 
 
KotaTimes  JUNE 06,2020 | उद्योगनगर थाना क्षेत्र में प्रेमनगर तृतीय में चौथमाता मंदिर के पास शुक्रवार रात्रि में सूने मकान में चोर जेवर व नगदी चुराकर ले गए। पीडि़त परिवार ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार बनवारी लाल मीणा का परिवार दादाजी की मृत्यु होने से खानपुर तहसील के भंवरा गांव परिवार सहित गए थे। शनिवार सुबह पड़ौसियों ने मकान के गेट पर ताला नहीं देखा और अन्दर कूलर चलने की आवाज आई तो उन्होंने देखा ये लोग रात्रि में ही गांव से आ गए होंगे।जब कुछ देर तक मकान में कोई हलचल नहीं देखी तो मकान का दरवाजा बजाया तो दरवाजा खुल गया और सामने सामान बिखरा देखा तो चोरी का पता चला। पड़ौसियों की सूचना पर वे सुबह ही गांव से वापस आए।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.
बनवारी लाल ने बताया कि चोरों ने मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश किया तथा अन्दर कमरों में रखी अलमारी बक्से के ताले तोड़कर सोने के हार व जेवर  सहित एक किलो चांदी सहित 2500 रुपए नगद सहित 5-6 लाख का जेवर चुरा ले गए। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रहे है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Telegram: CLICK HERE

Join Us on Faebook:CLICK HERE

Read More:

17 वर्षीय किशोर ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड, पब्जी गेम खेलते समय सुसाइड की बात आ रही सामने

कोटा में रिश्तों का कत्ल, रिश्तेदार ने ही रेत दिया घर के 2 मासूमों का गला

बिना बताए घर से गायब युवक का शव मिला

अपनी ही मां के अश्लील फोटो वायरल करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार

मुकुंदरा से आयीअच्छी खबर,एमटी 2 बाघिन के शावक नजर आए

Leave a Comment

Post Comment