KOTATIMES JUNE 23,2020।अनंतपुरा थाना क्षेत्र के बारां-चित्तौड़गढ़ फोरलेन पर मंगलवार सुबह अज्ञात ट्रक ने बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिंसमे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बूंदी जिले के तालेड़ा भोपतपूरा निवासी रघुवीर (30) पुत्र छोटूलाल, देवीलाल (35) पुत्र बिरधीलाल ओर लोकेश (25) पुत्र छोटूलाल तीनो बाइक पर सवार होकर समारोह में भाग लेकर घर की ओर लौट रहे थे। जिन्हें बारां चित्तौड़ हाइवे पर क्रेशर के पीछे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाईक युवकों के सिर में गंभीर छोटे आने से दुर्घटना स्थल पर खून ही खून हो गया।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ इक्कठी हो गई, जिन्होंने घटना की जानकारी अनंतपुरा थाना पुलिस को दी।
अनंतपुरा थाना पुलिस के मोहन सिंह ने बताया कि जोशी क्रेशर के पीछे फोरलेन पर अज्ञात ट्रक द्वारा बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने की सूचना पर इसकी जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई। भीषण दुर्घटना होने से दो युवकों रघुवीर पुत्र छोटूलाल व देवीलाल पुत्र बिरधीलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल युवक लोकेश पुत्र छोटूलाल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी भी हालत गभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने दोनों युवकों मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने उनके शव को एमबीएस की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। मृतको के परिजनों के आने के बाद उनके शवो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेसजनो ने किया रामपूरा सेटेलाइट अस्पताल का दौरा - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]