...

जानलेवा हमले के 8 माह से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JULY 11,2020। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि फरार मुल्जिमों को पकड़ने के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी आरकेपुरम संदीप विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने 8 माह से फरार 2 अभियुक्तों अमरा (32) निवासी बोराबास व कान्हा (28) निवासी बोराबास को गिरफ्तार किया है।
 
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.
 
थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि फरियादी बीएसएनएल नयापुरा में कार्यरत कन्हैया लाल ने अस्पताल में पर्चा बयान दिया कि वह ड्यूटी के लिए घर से मोटरसाइकिल से निकल कर डाइवर्जन चेंनल की पुलिया के पहले पेड़ के नीचे पहुंचा तो वहां पहले से ही इंतजार कर रहे गोपाल, कान्हा, शिवा उर्फ शिवराज, अमरा, बाबूलाल, शैतान, बलदेव, श्योपाल, शिवराज आदि ने मुझे रोका, गोपाल ने मेरी गाड़ी की चाबी निकाल ली ओर सभी ने मेरे साथ लाठियों व सरियों से मारपीट की तथा मेरी जेब में रखे 30000 रुपये सोने की चेन सोने की अंगूठी भी निकाल ली ओर मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसपर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन आरोपी गोपाल, शिवराज उर्फ शिवा व श्योपाल को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
Read More:
 
 
 
 

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment