KOTATIMES AUGUST 26, 2020। कोटा ग्रामीण पुलिस ने बंदूक की नोक पर बाइक छीनने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण शरद चाैधरी ने बताया कि पुलिस थाना बपावर कलां द्वारा 26 अगस्त की रात्रि बन्दुक की नोक पर डाबरी कलां माल मे स्थित मकान पर बन्दुक की नोक पर मोटरसाईकिल छीनने के प्रयास मे तीन बदमाशो मे से दो मुल्जिमों को गिरफ़तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
वृताधिकारी वृत सांगोद रामेश्वर परिहार आर.पी.एस के निर्देशन तथा अमरनाथ जोगी थानाधिकारी थाना बपावर कलां के नेतृत्व मे टीम गठित कर उक्त घटना मे शामिल 2 मुल्जिमों को चार घण्टे मे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। मुख्य आरोपी हरिप्रसाद उर्फ बन्टी पुत्र जगदीश प्रसाद माली निवासी डाबरी कलां की तलाश जारी है । पुलिस ने सुरेन्द्र कुमार पुत्र बिरधीलाल उम्र 42 साल निवासी डाबरी कलां तथा देशराज उर्फ शैरू पुत्र बृजमोहन उर्फ छोटूलाल उम्र 31 साल निवासी डाबरी कलां थाना बपावर कलां जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है।
एमबीएस में पीएफ राशि ना मिलने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने की हड़ताल
वीएमओयू में पीएचडी का ऑनलाइन वाइवा संपन्न, विश्वविद्यालय ने बनाया नया कीर्तिमान
कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। विश्वविद्यालय के शोध विभाग ने पहली बार पीएचडी के विद्यार्थियों का ऑनलाइन मौखिकी परीक्षा संपन्न करवाई। इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने अपने प्री.सब्मिशन सेमिनार को भी ऑनलाइन प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय की इस नवीन उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कुलपति प्रो आरएल गोदारा ने कहा कि वास्तव में वीएमओयू ने शोध के आयामों में एक नया मुकाम हासिल किया है।
प्रो गोदारा ने कहा कि वर्ष 1987 में प्रदेश में इस विश्वविद्यालय की शुरुआत हुई और तब से लेकर आज तक 32 वर्षों के अंतराल के बाद कोरोना महामारी के वक्त ऐसा मौका आया जब छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने यह पहली ऑनलाइन परीक्षा संपन्न कराई। इसके लिए उन्होंने शोध विभाग संकाय सदस्यों बाहरी परीक्षकों शोधार्थियों और ईएमपीसी की तकनीकी टीम को बधाई दी। प्रो गोदारा ने कहा कि संकट के वक्त विद्यार्थियों के भविष्य के लिए ये फैसला नई राह दिखाने वाला साबित होगा। गौरतलब हो कि बीते दिनों यूजीसी ने पीएचडी में मौखिकी और अन्य शोध बैठकों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से संचालन की अनुमति दे दी थी। वीएमओयू की अकादमिक परिषद और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट से इसकी हरी झंडी मिलते ही इसे संपन्न कराया गया। शोध निदेशक डॉ सुबोध अग्निहोत्री ने बताया कि तीन विद्यार्थियों का मौखिकी इम्तेहान और तीन अन्य विद्यार्थियों ने शोध प्रबंध जमा करने से पूर्व सेमिनार प्रजेंटेशन दिया। इनमें पूर्व प्रोफेसर पीके शर्मा के निर्देशन में सुमेधा ने प्रबंधन मेंए पूर्व प्रोफेसर जेके शर्मा के शोध छात्र राहुल देव ने अर्थशास्त्र में और प्रोफेसर अरविंद पारीक के निर्देशन में नेहा मिश्रा ने बॉटनी में अपना शोध विवरण प्रस्तुत कियाए जिसमें वाह्य परीक्षकों प्रोफेसर अशोक शर्मा प्रोफेसर रामेश्वर जाट तथा प्रोफेसर कनिका ने वाइवा लिया और शोध अवार्ड करने की संस्तुति की। इसके अलावा शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ पतंजलि मिश्र के शोध छात्र भूपेन्द्रए बॉटनी की सहायक आचार्य डॉ अनुराधा दुबे की शोध छात्रा लीना और क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर की निदेशक डॉ रश्मि बोहरा के शोध छात्र मयंक गौर ने पत्रकारिता विषय में अपने प्रजेंटेशन दिए। गौरतलब हो कि प्लेजेरिज्म जांच के लिए विश्वविद्यालय पहले से ही विश्व प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रहा है। पूर्व में अवार्ड हुए शोध भी शोधगंगा पर अपलोड किए जा चुके हैं। विश्वविद्यालय अब अगले सत्र के लिए पीएचडी और एमफिल की प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर रखी गई है।
लोन पर मोरिटोरियम अवधि बढ़ाने एवं ब्याज माफ करने की मांग को लेकर हॉस्टल संचालकों ने धरना प्रदर्शन
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]