KOTATIMES OCTOBER 12, 2020। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद में कुछ बाइक सवार बदमाशों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
बदमाशो द्वारा खड़े वाहनों और मकान में तोड़फोड़ कर हंगामा करने का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस निरीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि छत्रपुरा तालाब निवासी पीड़िता शाहिदा पत्नी अब्दुल शकूर एवं भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।
लाठियों से हमला करके बदमाशो ने एक व्यक्ति को किया घायल
मामले में पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि दोपहर 2:00 बजे उसका भाई सलीम टाइपिस्ट,जाकी, इरफान उर्फ़ गुर्दा, इमरान कालिया एवं शोयब बच्चा एवं अन्य तीन चार जने एक साथ मोटरसाइकिल से आए और आते ही घर के बाहर सरिये और पाइप से घर के बाहर खड़ी बाइक और मेन गेट पर तोड़फोड़ की।
दरा के पास पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत
शराबी पति से दुखी होकर उसकी हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
आरोपियों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया जब इन लोगों ने हमला किया था उस समय घर पर अकेली थी और अंदर कमरे में कुंडी लगाकर अपनी सुरक्षा की। तोड़फोड़ और हंगामा करते बदमाशो ने धमकी दी की तेरे लड़के इरशाद को जान से मार देंगे। पिता की सम्पति को लेकर भाई सलीम और जाकिर से विवाद चल रहा है।
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।