...

कोटा के ऐलन, रेजोनेंस कोचिंग ने दिए बेहतरीन परिणाम

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 13, 2020। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी जेईई-मेन-2020 के परिणामों में एक बार फिर कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट ने बेहतर परिणाम दिया है। आल इंडिया रैंक के साथ स्टेट टॉपर्स की सूची में बड़ी संख्या में कोटा के कोचिंग ऐलन ,रेजोनेंस और न्यूक्लियस के स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। ऐलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि परिणामों में सबसे बड़ी बात यह है कि पांच स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त किए हैं।

इसमें अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी, अखिल अग्रवाल व आर मुहिन्द्र क्लासरूम कोर्स से तथा निशांत अग्रवाल दूरस्थ शिक्षा से शामिल है।

कॉमन रैंक लिस्ट में टॉप एआईआर में 100 में 28 एलन स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसमें 22 क्लासरूम कोर्स से तथा 6 दूरस्थ शिक्षा से हैं। टॉप 20 में 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसमें अखिल जैन ने एआईआर 11, आर मुहिन्द्र राज ने एआईआर 13, पार्थ द्विवेदी ने एआईआर 14 तथा अखिल अग्रवाल ने एआईआर 17 प्राप्त की है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE. 

बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि देश के 10 राज्यों में ऐलन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। इसके साथ ही ऐलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने भी श्रेष्ठता साबित की है। देश के 9 राज्यों की गर्ल्स टॉपर्स में एलन की छात्राएं शामिल हुई हैं।

रेज़ोनेन्स के 14746 विद्यार्थियों ने जेईई परीक्षा में सफलता प्राप्त की जिसमें 12024 क्लासरूम से और 2722 दूरस्थ पाठ्यक्रमों से है। देखे गये 14746 विद्यार्थियों की सूची में जेईई एडवांस्ड परीक्षा पात्रता के लिए रेज़ोनेन्स के 9258 विद्यार्थियों को सफलता मिली है, जिसमें 7443 क्लासरूम से एवं 1815 दूरस्थ पाठ्यक्रम से है। अभी शेष विद्यार्थियों का परिणाम देखना जारी है एवं चयनित विद्यार्थियों की संख्या में और अधिक बढ़ोत्तरी होगी। वरीयता सूची के प्रथम 100 में रेज़ोनेन्स के 5 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है, जिसमें 3 क्लासरूम से एवं 2 दूरस्थ पाठ्यक्रम से है।

JEE MAINS 2020 : 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले 24 विधार्थियों में से 4 राजस्थान से

क्लासरूम विद्यार्थी अवी कुमार-रैंक 37, संकल्प पारासर-रैंक 74, अंचित्यनाथ-रैंक 87 एवं दूरस्थ पाठ्यक्रम में अध्ययनरत आकाश सिन्हा-रैंक 53 व आदित्य तँवर-रैंक 81 अर्जित की। रेज़ोनेन्स के 25 विद्यार्थियों ने टाॅप 200 में, 67 विद्यार्थियों ने टाॅप 500 और 151 विद्यार्थियों ने टाॅप 1000 में स्थान बनाया। कोलकाता शिक्षण केन्द्र की 2 वर्षीय पाठ्यक्रम की छात्रा श्रीमंती डे ने 131 रैंक अर्जित की एवं पश्चिम बंगाल की स्टेट टाॅपर बनी।

देखे गये परिणामों में रेज़ोनेन्स के 1046 हिन्दी माध्यम विद्यार्थियों एवं 2435 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। रेज़ोनेन्स क्लासरूम के 21 विद्यार्थियों ने 100 परसेन्टाइल स्कोर अर्जित किया जिसमें फिजिक्स में 7, केमेस्ट्री में 2 एवं गणित में 12 विद्यार्थी रहे। 16 विद्यार्थियों ने 99.99 परसेन्टाइल स्कोर अर्जित किया।

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को मेमोरेंडम लिखकर कोटा में नया सीएमएचओ लगाने की मांग

रेज़ोनेन्स के प्रबन्ध निर्देशक आर. के. वर्मा ने सफल विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा के लिए षुभकामनाएँ दी है।न्यूक्लियस एजुकेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक देखे गए परिणामों में विभिन्न कोर्सों में न्यूक्लियस के 3 स्टूडेंट्स हर्षवर्धन अग्रवाल (डीएलपी) छठी रैंक, वैभव शाह (सीसीपी) 39 वी तथा दक्ष खंडेलवाल (सीसीपी) मैं 40 वी रैंक लाकर टॉप 100 में स्थान बनाया है। संस्थान के 15 स्टूडेंट ने टॉप 1000 रैंक हासिल की है।

मोशन एजुकेशन के अब तक के निकाले जा चुके परिणाम के अनुसार कुल 2148 छात्रों का चयन हुआ। 25 विद्यार्थियों का सलेक्शन 1000 रैंक के अंदर हुआ। मोशन एजुकेशन ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया है जिसमे मोशन के क्लासरूम प्रोग्राम से 1658 विद्यार्थी, ई- लर्निंग प्रोग्राम से 490 विद्यार्थी चयनित हुए।मोशन के निदेशक नितिन विजय ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।कॅरिअर पाॅइंट के स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन रहा।

टाॅप स्टूडेंटस में क्लासरूम छात्र एन. सिद्धिक अयपा के 99.92 परसेंटाइल व अनिकेत कुमार के 99.79 परसेंटाइल रहे। कॅरिअर पाॅइंट के अकादमिक निदेशक शैलेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि 64 विद्यार्थियों के 99 परसेंटाइल से ऊपर तथा 21 विद्यार्थियों के 99.50 परसेंटाइल से ऊपर रहे। कॅरिअर पाॅइंट के प्रबंध निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने छात्रों को जेईई एडवांस के लिए अग्रिम बधाईया दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read more:

कोटा में दिन-प्रतिदन बड रहा साँपो का आतंक

भारतीय मूल के फेसबुक इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, लगाया नफरत फैलाने का आरोप

13 लाख 85 हजार रूपये सहित एक दर्जन जुंआरी गिरफ्तार

केरल में एम्बुलेंस चालक ने कोरोना मरीज का किया बलात्कार

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment