KOTATIMES SEPTEMBER 09, 2020। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन सितम्बर जिसमें इस वर्ष 8 लाख 58 हजार 395 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। एनटीए द्वारा करवाई गई इस ऑनलाइन परीक्षा की पारदर्शिता दिखाते हुए समस्त 12 शिफ्टों के प्रश्नपत्र विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस एवं आंसर की 8 सितम्बर को जारी कर दिए गए। साथ ही विद्यार्थियों को जारी की गई आंसर की को चैलेंज करने का अवसर भी दिया गया।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
विद्यार्थियों को आंसर की चैलेंज करने के लिए मात्र दो दिन का समय दिया गया। विद्यार्थी जेईई-मेन आंसर की को 10 सितम्बर 2020, गुरुवार शाम 5 बजे तक चैलेंज कर सकते हैं। सितम्बर जेईई-मेन का परिणाम 11 सितम्बर को संभावित है। परिणामों में प्रत्येक विद्यार्थी की सितम्बर परीक्षा का कुल एनटीए स्कोर जो कि 7 डेसीमल की पर्सेन्टाइल में होगा, इसके साथ-साथ प्रत्येक विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स का अलग-अलग एनटीए स्कोर भी 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल तक जारी किया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी का जारी किए परिणामों में प्रत्येक विद्यार्थी का एनटीए स्कोर उनकी स्वयं की परीक्षा शिफ्ट में बैठने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या के अनुरुप ही निकाला जाएगा। इसके साथ विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक जारी होने की संभावना भी है।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस आज
ऐसे जारी होगी आल इंडिया रैंक
आहूजा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जनवरी व सितम्बर दोनों परीक्षाएं दी हैं, उन विद्यार्थियों का जनवरी-सितम्बर के जारी किए गए एनटीए स्कोर में से उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। इसके साथ ही जेईई-मेन सितम्बर के जारी किए गए परिणामों में एडवांस्ड देने की पात्रता कटऑफ भी 7 डेसीमल एनटीए स्कोर के रूप में जारी की जाएगी। जेईई-मेन के आधार पर सभी श्रेणियां मिलाकर शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड देने के पात्र हों।
रिश्तो पर लगा कलंक, फूफा ने भतीजी के साथ किया बलात्कार
औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण कर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की जानकारी ली
JEE MAINS 2020 : 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले 24 विधार्थियों में से 4 राजस्थान से - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]