गिरधरपुरा की पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेत्री के घर में घुसकर बदमाशों ने की मारपीटए गाड़ियों में की तोड़फोड़

Kotatimes

Updated 4 years ago

गिरधरपुरा की पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेत्री के घर में घुसकर बदमाशों ने की मारपीटए गाड़ियों में की तोड़फोड़

अनुभव मित्तल कोटा। शहर में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। बदमाशों के आगे आमजन तो क्या अब नेता भी सुरक्षित नहीं रहे। बदमाशों के आगे पुलिस भी बेबस नजर आने लगी है। कैथूनीपोल निवासी प्रमोद पंचौली ने गिरधरपुरा की पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेत्री रजनी शर्मा के फार्म हाउस पर दिनदहाडे हमला कर दिया। 15 से 50 हथियारों से लैस बदमाशों ने फार्महाउस में घुसकर महिलाओं व बच्चों के साथ जमकर मारपीट की ओर बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। गिरधरपुरा की पूर्व सरपंच रजनी शर्मा ने कुन्हाड़ी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि आज दोपहर 3 बजे के करीब प्रमोद पंचौली पुत्र इन्द्र कुमार पंचौली निवासी कैथूनीपोल जो मेरा ननदोई लगता है इससे हमारा 2005 से ही जमीन से संबंधी विवाद चल रहा है हम गिरारपुरा के पाटनरोड पर निवास करते है और में यहां की पूर्व सरपंच रही हूं। इस जमीन के हम ही अकेले वारिसान हैं।

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

मेरी दो नन्दे है मधु पंचोली पति प्रमोद पंचोलीए सुमन शर्मा पति महावीर शर्मा। मेरी हमारी जमीन में हिस्सा लेने चाह रहे है। जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है। आज प्रमोद पंचौली 15.20 हथियार बंद गुंडों ने घर में घुसकर मेरे नौकर मुरलीधर मीणा और उसका बेटा पवन मीणा व उसकी पत्नि सुनिता को रिवाल्वर की नोक पर कमरे में बंद कर दिया और जमकर मारपीट की। साथ ही मकान में तोड़फोड़ भी की। उन्होंने घर पर खड़ी हुई कार में भी तोड़फोड़ की। और मेरी बहु जिसका नाम भी रजनी शर्मा है उसे व उसके पति आशीष शर्मा को रिवाल्वर दिखाकर बाहर निकलने की धमकी दी और घर छोड़कर जाने के लिए बोला नहीं तो जान से मारने की धमकी दी। लगभग आधा घंटे तक बदमाशों ने हथियारों की नोक पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर रखा और उसके बाद धमकी देते हुए सभी अपनी अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। यह पूरा घटना क्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कुन्हाड़ी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 342, 323, 384, 452, 427 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment